छिंदवाडा़ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि छिंदवाड़ा जिले में रबी सीजन के लिए खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन द्वारा नियमित रूप से आपूर्ति की जा रही

है।

       उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरकों की मांग को ध्यान में रखते हुए उचित वितरण व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही, खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कोई उर्वरक शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, विद्युत विभाग के पास ट्रांसफार्मरों की भी पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, तो संबंधित विभाग में आवेदन देकर समाधान प्राप्त करें।