शाजापुर । कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम बेरछा के कृषक श्री हिम्मतसिंह नाहर एवं श्री अश्विनी नाहर के खेत पर जाकर औषधीय फसलों की खेती का अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि औषधीय फसलों की खेती के लिए अन्य कृषकों को प्रोत्साहित करें। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीआर अम्बावतिया एवं डॉ. डी.के. तिवारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषक श्री हिम्मतसिंह नाहर के खेत पर लगी औषधीय चिया फसल का अवलोकन किया। कृषक ने बताया कि चिया फसल में लागत अत्यंत कम है और इसे ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता भी नहीं पड़ती और आमदनी भी अच्छी होती है। इसी तरह कृषक श्री अश्विनी नाहर ने बताया कि उनके द्वारा किनोवा फसल लगाई गई है, जिसका उपयोग मिलेट अनाज के रूप में होता है। कलेक्टर सुश्री बाफना ने किनोवा एवं चिया बीज को पैकेजिंग कर विक्रय करने की सलाह कृषक को दी। कलेक्टर ने बताया कि मो. बडोदिया के स्वसहायता समूहों द्वारा पैकेजिंग यूनिट लगाई गई है, कृषक इसका अवलोकन कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के प्रिंट लेकर गणतंत्र दिवस पर वितरित करें

कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज ग्राम सुन्दरसी एवं खड़ी में राजस्व महाअभियान3.0 एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सुन्दरसी में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कार्य में तेजी लाए और जिन-जिन बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उसका प्रिंट लेकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित करें। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने पटवारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि राजस्व महाअभियान के तहत किये जाने वाले कार्यों में तेजी लाएं। ग्राम में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर पटवारी स्वयं प्रकरण बनाएं और नामांतरण की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने ग्राम में खसरे का वाचन कर जिन-जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, की जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा। इसी तरह ग्रामों में पेयजल आपूर्ति एवं करो के संग्रहण की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास की राशि प्रदान की गई हैं, यदि उनके द्वारा 45 दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं किया गया है, तो उन्हें नोटिस जारी करें और कार्य शुरू कराएं।