कलेक्टर ने साइलों उपार्जन केन्द्र का जायजा लिया

विदिशा l कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को ग्राम गेहू खेड़ी में स्थित स्टील साइलों उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य के लिए किए गए प्रबंधों का भ्रमण कर जायजा लिया साथ क्रियान्वित प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की है।
कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया गया कि साइलों में 21569.482 मैट्रिक टन खाली हैं।समर्थन मूल्य पर किसानों के पंजीयन, टोकन नंबर आबंटन, गेहूं की क्वालिटी, नमी मापने के यंत्र, ट्रेक्टर ट्राली तौलने, गेहूं की सफाई, और स्टील साइलों में भंडारित करने की तमाम प्रक्रिया कैसे मशीनों से संपादित की जाती है। कि बिंदू वार जानकारी दी गई है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, जिला आपूर्ति अधिकारी,कोअपरिटिव बैंक के सीईओ, सहकारिता विभाग के उपायुक्त, समेत अन्य विभागों के अधिकारी तथा सायलों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।