बागपत l केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री , लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चौधरी जयंत सिंह के निजी सहायक विश्वेंद्र शाह के पिता संदीप शाह पर देर शाम दो बदमाशों ने पिस्टल से गोलियां चला दीं। गोली पेट के किनारे पर लगते हुए निकल गई। घायल संदीप शाह के शोर मचाने पर मजदूर दौड़कर आए तो हमलावर हथियार लहराते हुए भाग गए। उनको प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। घायल का मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। घटना को लेकर मार्ग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जल्द ही घटना का खुलास कर दिया जाएगा।