मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। लेकिन इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू की पत्नी के साथ पीएम मोदी के इस पल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मोदी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो वहां मोहम्मद मोइज्जू ने बेहद ही गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी से हाथ मिला उनका स्वागत किया। मोदी जब मुइज्जू की पत्नी की ओर उनका अभिवादन स्वीकार करने आगे बढ़े तो उन्होंने फौरन ही अपना हाथ दिल पर रख उनका अभिवादन किया, जिसे मोदी ने मुस्कुराकर स्वीकार किया। मुस्लिम समुदाय के नजरिए से देखें तो अक्सर महिलाएं बड़ों का अभिवादन ऐसे ही करती हैं। जो राष्ट्रपति मुइज्जू की पत्नी के संस्कारों को भी दर्शा रहे हैं।