श्योपुर l कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा आज आकस्मिक रूप से बडौदा तहसील कार्यालय पहुंचे तथा कार्यालय का निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान एवं रेवेन्यू से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की समीक्षा की गई। इसके साथ ही तहसील कार्यालय में अपने कार्यो के लिए आये आवेदको तथा किसानों से चर्चा भी की।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा भवन की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई कराये जाने के निर्देश तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा को दिये। इस दौरान उन्होने कहा कि शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने की गति बढाई जायें। उन्होने कहा कि अभी बडौदा तहसील में 56 प्रतिशत प्रगति हुई है। पटवारी अपने-अपने हल्को में फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य गंभीरता से करें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण, रेवेन्यू प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई।

तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए वर्तमान में 10 स्थानों पर शिविर लगाये जा रहे है, जिनमें आज 17 मार्च से 20 मार्च तक रजिस्ट्री का कार्य किया जायेगा। सीएम हेल्पलाइन में 76 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है, इसी प्रकार रेवेन्यू मामलो में निराकरण का प्रतिशत 90 है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री दर्शनलाल जाटव भी उपस्थित थे।

निर्माणाधीन शासकीय आवासों का अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में निर्माणाधीन शासकीय आवासों का अवलोकन किया गया। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि आवासों का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराकर हैंडओवर लिया जायें।