अशोकनगर l कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी निर्देशानुसार किसानों को आगामी रबी  सीजन हेतु जिले के किसानों को सरलता से खाद उपलब्ध हो, इस हेतु सभी आवश्‍यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली गई है। उप संचालक कृषि श्री के एस कैन  ने बताया कि वर्तमान में जिले में  यूरिया  8914 मेट्रिक टन, डीएपी 8525 मेट्रिक टन , एसएसपी 5837 मेट्रिक टन  एवं एनपीके  3145 मेट्रिक टन इस प्रकार के से जिले में 26428 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है।डबल लॉक केंद्रों के साथ-साथ  जिले में सहकारी समितियां में भी उर्वरकों का भंडारण कराया जा रहा है। किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित समिति से खाद का नगद में अग्रिम उठाव कर लें। जिससे रबी सीजन की फसलों की बुवाई समय पर की जा सके।