कृषक उन्नत कृषि की ओर अग्रसर हों, राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित
अशोकनगर l कृषक उन्नत कृषि की ओर अग्रसर हों। पारंपरिक कृषि से हटकर नवीन तकनीक का उपयोग कृषि में करें और ज्यादा उत्पादन प्राप्त करें। किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस आशय के विचार भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने गुरूवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में किसानों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों के हितार्थ अनेकों शासकीय योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि तथा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान कृषि के क्षेत्र में परिवर्तन लाकर नए सुधारों को अपनायें, जिससे बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपने अनुभवों को कृषकों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के दुख दर्द को समझते हैं। हर विपदा में किसानों के साथ खड़े रहते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति के सभापति के प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र कलावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की हमेशा चिंता करते है। किसानों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाया जा रहा है। किसान बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान पडोसी राज्यों से नवीन तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत खेती करें। जिससे खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसायों को भी अपनाया जा सके। अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय भू-अधिकार(धारणाधिकार) के हितग्राहियों पप्पू कुशवाह,सीताराम कुशवाह तथा चतुर यादव को स्वीकृत पट्टों का वितरण किया गया।इसी प्रकार स्वामित्व योजना अंतर्गत कृष्णपाल सिंह यादव,कोमल सिंह,समंदर सिंह,बैजनाथ सिंह,गजेन्द्र सिंह यादव तथा विजय को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत लल्लूलाल,सलमान,सोनू तथा राजू को पट्टों का वितरण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सतना जिले से राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया। लाईव प्रसारण उपस्थित अतिथियों एवं कृषकों द्वारा देखा एवं सुना गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 30 लाख किसान आवेदनों की दावा राशि 1058 करोड़ एवं 72 लाख से अधिक किसानों को