ग्रामीणों को कृषि क्षेत्र में बताया जा रहा है ड्रोन का उपयोग
इंदौर l विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण इंदौर जिले में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर रूप से चलाई जा रही है। यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में आमजनों द्वारा इस यात्रा का अपार उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया जा रहा है। यात्रा में आमजन बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं तथा आयोजित शिविरों में अनेक हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणजनों में ड्रोन आकर्षण का केंद्र बन रहा है। कृषि में यात्रा के दौरान ड्रोन के उपयोग का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
जनपद पंचायत देपालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा आज ग्राम पंचायत रुद्राख्या, देवराखेड़ी, चंदनखेड़ी तथा बान्याखेड़ी में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। साथ ही ड्रोन के जरिए किसानों को खेतों में दवाई छिड़काव करने का सरल तरीका बताया गया। ग्रामीण जनों को अनेक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।
यह यात्रा 29 दिसम्बर को जिले के 12 गांवों में पहुंची। यह यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रही है। गांव-गांव तक यात्रा जाकर आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी "मेरी कहानी मेरी जुबानी" के रूप में सभी को सुनाई। ग्रामीणों को "हमारा संकल्प विकसित भारत" की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई।
जिले में 30 दिसंबर को यह यात्रा ग्राम पंचायत शाहपुरा , अटाहेड़ा, गंगाजलखेडी, सुमठा, बेगमखेड़ी, चौहानखेड़ी, यशवंतनगर, राजपुराकुटी, शेरपुर, कांकरिया, माताबरोड़ी तथा पालिया पहुंचेगी।