कृषि विभाग की झांकी में दिखेगा ड्रोन और प्राकृतिक खेती

रीवा l गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैं। कृषि विभाग द्वारा झांकी में ड्रोन से तरल यूरिया के छिड़काव को प्रदर्शित किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि विभागीय झांकी में आधुनिक कृषि उपकरणों के साथ ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न की खेती के तरीके तथा इनके लाभों को भी झांकी में प्रस्तुत किया जाएगा। विन्ध्य क्षेत्र में उगाए जाने वाले प्रमुख श्री अन्न जैसे कोदौ, कुटकी, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा।