भोपाल l मध्य प्रदेश की 39 अ-वर्ग की मंडी समितियों में ई-मंडी योजना प्रर्वत किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक अपर मुख्य सचिव‚ किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक बर्णवाल की अध्यक्षता में मंडी बोर्ड मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्रीमन् शुक्ला‚ अपर संचालक श्री गौतम सिंह, श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ, श्री एस. बी. सिंह, श्री राजाराम अहिरवार, संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके एवं सातों आंचलिक अधिकारी व मंडी सचिव उपस्थित रहे।

ई-मंडी योजना मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल तथा भुगतान की कार्यवाही का कंप्यूटराइजेशन किया जाना है। ई-मंडी की अवधारणा एक मंडी में संपूर्ण कार्यवाही (प्रवेश, अनुबंध, तौल, बिक्री प्रमाणक, अनुज्ञा) की रियल टाईम डाटा केप्चरिंग करना है। ई-मंडी ऐप में कृषकों को स्वचयं प्रवेश पर्ची जनरेट करने की सुविधा भी दी गई है।  
 अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बैठक में ई-मंडी योजना को अ-वर्ग की समस्त मंडियो में प्रर्वत किए जाने के निर्देश दिए गये तथा योजना को सफल बनाने के लिए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को पूरी क्षमता से योजना को लागू करने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक द्वारा ई-मंडी सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधारो को तत्काल करने के निर्देश दिये। मंडी सचिवों तथा आंचलिक अधिकारियों द्वारा बताए गए सुधारों को जल्द से जल्द ई-मंडी सॉफ्टवेर में कर लिया जाएगा एसी जानकारी एन.आई.सी.भोपाल के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक‚ श्री मुशर्रफ़ सुल्तान द्वारा दी गई। ई-मंडी योजना का व्यवहारिक प्रशिक्षण उपस्थित मंडी के अमले को श्री संदीप चौबे चीफ़‚ प्रोग्रामर‚ श्री योगेश नागले‚ सहायक संचालक तथा एन.आई.सी. की टीम द्वारा दिया गया। 
 बैठक के अंत में आभार अपर संचालक (आई.टी./एम.आई.एस.)‚ श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ द्वारा व्यक्त किया गया।