महिला, मंत्री के आगे गिड़गिड़ाती रही सर, सर, प्लीज मेरी बात सुन लीजिए मगर मंत्री नहीं रुके

पटना में जनसुनवाई के दौरान सत्ताधारी दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर उस समय अफरा - तफरी मच गई जब एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी से लटककर अपनी फरियाद सुनाने की कोशिश की। दर असल मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यालय से बाहर निकल ही रहे थे, तभी यह घटना हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला ,मंत्री के आगे गिड़गिड़ाती रही ‘सर, सर, प्लीज मेरी बात सुन लीजिए’। मगर मंत्री बिना रुके गाड़ी में बैठकर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, मामला जदयू के प्रदेश कार्यालय में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम से जुडा़ है वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला लगातार मंत्री से निवेदन कर रही थी। उसकी आवाज में बेबसी थी और वह हाथ जोड़कर कह रही थी ‘सर, सर, प्लीज... मेरी बात सुनिए’। लेकिन मंत्री सुनील कुमार ने उसकी ओर देखा तक नहीं और सीधे गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद महिला गाड़ी से लटक गई, फिर भी मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया। इंडिया टीवी 18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l