खरगोन । स्थानीय होटल निजी होटल में रविवार को एबीस (आईबी गु्रप) मछली दाना कंपनी राजनंदगांव एवं स्थानीय वितरक श्री राहुल भालसे माँ दुर्गा एक्वाकल्चर द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर आंध्र प्रदेश से पधारे श्री गंगाधर द्वारा मुख्य संबोधन में एबीस कंपनी के फिश फ़ीड की गुणवत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने मत्स्य कृषकों द्वारा एबीस कंपनी के फिश फीड से अच्छा उत्पादन होना बताया गया एवं संतुष्टि जताई गई। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के मत्स्य निरीक्षक श्री गोपाल पाटीदार एवं रवि भालसे और एबीस कंपनी से जोनल मैनेजर श्री मनीष चावरे, स्टेट हेड श्री नवीन श्रीवास्तव, योगेश्वर बेसाने उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खरगोन के अलावा बड़वानी व खंडवा जिले के मत्स्य पालक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शामिल हुए।