अमानक बीज पाये जाने पर 10 फर्मों के बीज विक्रय तथा स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

मुरैना /कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले में बीज विक्रय दुकानों पर निरीक्षण करने के निर्देश उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल को दिये थे। निर्देशों के तहत खंड स्तर के अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर सेम्पल लिये। सेम्पलों को बीज पेरीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला में 10 फर्मों के बीच अमानक पाये गये। उन सभी 10 फर्मों के बीज विक्रय तथा स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध कर दिये हैं। जिनमें पचौरी बीज भंडार कन्याशाला रोड अंबाह, रोहित खाद बीज भंडार सब्जी मंडी अम्बाह, श्री रामकृपा कृषि सेवा केन्द्र पोरसा, न्यू राम बीज भंडार अटेर रोड पोरसा, जयगुरूदेव बीज भंडार जौरा, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र एबी रोड बानमोर, न्यू समाधिया एक्रो एजेन्सी एबी रोड बानमोर, श्री महाकाल कृषि सेवा केन्द्र वाटरवक्स रोड अंबाह, सौरभ बीज भंडार जग्गा चौराहा अंबाह और गांधी बीज भंडार जीवाजी गंज मुरैना के नाम शामिल हैं।