शिवपुरी l रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से किया जाना है। उपार्जन के लिए जिले में 12 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। उपार्जित फसल की गुणवत्ता का परीक्षण के लिए नाफेड के गुणवत्ता निरीक्षक द्वारा गुरुवार को कार्यालय खाद्य शाखा में प्रशिक्षण रखा गया।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति के सदस्य, नोडल अधिकारी, संबंधित उपार्जन समिति एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि उपार्जन के दौरान जो फसल किसानों से ली जाएगी उसकी गुणवत्ता किस प्रकार होना चाहिए और गुणवत्ता की जांच किस प्रकार की जाना है।