डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ । समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स एकाउंट पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि बात-बात पर सपा के डीएन पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना डीएनए अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें, जिससे उनका असली डीएनए तो पता चले। उसके बाद जो लिखा गया, वो इतना अमर्यादित था कि उसका जिक्र भी करना यहां मुनासिब नहीं l समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समर्थकों के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे। उन्होंने एसीपी विकास जायसवाल को तहरीर देकर एफआईआर की मांग की। द्विवेदी की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है l