विधायक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर

पथरिया l पुलिस ने विधायक रामबाई सिंह और उनके साथ राकेश साहू, प्रवीण जैन, सुनील जेन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज भी किया है। जानकारी के अनुसार पथरिया विधायक सोमवार को पथरिया के नगर परिषद कार्यालय पहुंची थीं। उन पर सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये मांगे जाने के आरोप लग रहे थे। नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा से बातचीत हो रही थी और इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हो गया।विधायक रामबाई के सामने ठेकेदार इस बात से मुकर गया तो इस बात को लेकर मामला इतना बढ़ा कि गाली गलौज तक बात बढ़ गई। इस दौरान विधायक ने अपने गनमैन की रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया गया। इस बात पर नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा भी खड़े होकर लड़ने के लिए उतारू हो गए। नगर परिषद सीएमओ ने मामले को शांत करने का प्रयास किया और उपस्थित लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।