इंदौर जिले में आर्थिक अनियमितताएं एवं अन्य वित्तीय गड़बडियां करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिन्हित 5 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया है।

            इस संबंध में आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सहकारिता विभागजिला केन्द्रीय बैंक और अपेक्स बैंक के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आर्थिक अनियमितताएं एवं अन्य गडबड़ी करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के प्रकरणों की समीक्षा की। बताया गया कि जिले में 5 ऐसी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियाँ हैं जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाना है। इन प्रकरणों में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभियेइंदौर प्रीमियर कॉआपरेटिव बैंक के सीईओ श्री आलोक जैन भी उपस्थित थे।

            जिन सोसायटी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी उनमें प्राथमिक कृषि साख कांकरियापालप्राथमिक कृषि साख संस्था चांदेरप्राथमिक कृषि साख संस्था जलोदियापंथप्राथमिक कृषि साख संस्था जामोदी और प्राथमिक कृषि साख संस्था पुवार्डा हप्पा शामिल है।