किसानों को आसानी से खाद मिले, कालाबाजारी वालो पर दर्ज होगी एफ.आई.आर.
शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज प्रबंधन के विषय में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने उर्वरक विक्रय करने वाली शासकीय संस्थाओं विपणन संघ, समस्त मार्केटिंग सोसायटी, एम.पी. एग्रो प्रा. कृ. सा.स. संस्था के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के किसानों को आवश्यकतानुसार सभी रासायनिक खाद आसानी से मिले, इसके लिए सभी शासकीय संस्थाओं के विक्रय एवं भण्डारण स्थान पर संस्था के नाम का बोर्ड लगा होना आवश्यक है। संस्थानों पर प्रतिदिन उर्वरक की उपलब्धता एवं उर्वरक विक्रय दर का बोर्ड होना आवश्यक है। संस्थाएं उर्वरको का विक्रय पी.ओ.एस. मशीन से ही करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण है तथा किसान भाई - अपनी आवश्यकतानुसार खाद खरीदें, साथ ही कहा कि किसान भाई यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के. 12:32:16 पर ही निर्भर न रहे। उक्त उर्वरक में उपलब्ध तत्वों की पूर्ति अन्य उर्वरक जैसे 20:20:0:13 (अमोनियम फास्फेट सल्फेट), जिंक सल्फेट, 14:35:14, 16:16:16, 19:19:19 एम.ओ.पी., 11:52:0 मोनो अमोनियम फास्फेट, 0:52:34 मोनो पोटेशियम फास्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट आदि से पूर्ति करें तथा नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. का उपयोग अवश्य करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी संस्था निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरकों का विक्रय नहीं करें। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जायेगी।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशेष श्रीवास्तव, जिला विपणन संघ के प्रबंधक श्री प्रवीण रघुवंशी, समस्त मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक, इफको कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल एवं श्री डी.आर. मालवीय भी उपस्थित थे।