अवैध रूप से उर्वरक का क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विदिशा l शमशाबाद एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि शमशाबाद के नसरतगढ़ मंे स्थित राधारानी ट्रेडर्स नामक उर्वरक कीटनाशक बीज विक्रय दुकान में अवैध रूप से उर्वरक का क्रय विक्रय किया जाने के फलस्वरूप निर्धारित प्रपत्रो में केश मेमो जारी ना करना तथा आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण ना कराने के फलस्वरूप उर्वरक निरीक्षक श्री हरिसिंह राजपूत द्वारा दुकान संचालक विकास रायकवार पिता राकेश रायकवार निवासी इन्द्रपुरी काॅलोनी शमशाबाद के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया सम्पाादित कराई गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उल्लेखित धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया संपादित कराई है।