फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत चयनित किसानों को वितरित किए गए फूलों के पौधे
ग्वालियर l फ्लोरीकल्चर मिशन चरण-2 के तहत चयनित राज्यों के किसानों को मुफ्त में फूलों के पौधे वितरण करने एवं प्रशिक्षण देने के क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर जिले के उदयपुरा गांव में सीएसआईआर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ की वैज्ञानिक टीम ने 50 से अधिक किसानों को प्रशिक्षण एवं 5 लाख गेंदे के पौधो वितरित किए गए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एनपीएस बुन्देला एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुर में स्थित नीम पर्वत का भी अवलोकन किया। उन्होंने नीम पर्वत पर निर्माणाधीन चिल्ड्रन पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नीम पर्वत से लगे हुए तालाब पर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण करने के साथ ही नीम पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि नीम पर्वत पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लाकर गतिविधियां बढ़ाई जाएं। इसके साथ ही नागरिकों को भी नीम पर्वत पर आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी जाए, ताकि लोग परिवार सहित भी नीम पर्वत पहुँच सकें।