कृषि आधारित आजीविका के चार कॉम्पोनेंट पर दिया प्रशिक्षण

देवास l आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों का कृषि एवं कृषि आधारित आजीविका के चार कॉम्पोनेंट पर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नीलेश पाटकर द्वारा जलवायु आधारित खेती, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, आजीविका के विभिन्न आयाम तथा संस्थागत सहयोग एवं विकास को विस्तार से समझाया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री हिमांशु प्रजापति, उपसंचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवम् सहयोगी संस्था एनसीएचएसई तथा बायफ् संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।