25 करोड़ की फोरलेन सड़क का किस्सा, इसमें सबका अपना - अपना है हिस्सा

भोपाल - 4 अप्रैल 2023 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विधायक श्रीमती कृष्णा गौर एवं पार्षद द्वय मधु शिवनानी ,शिवलाल मकोरिया एवं पूर्व पार्षद गणेशराम नागर की उपस्थिति में पिपलानी से खजूरी कला होते हुए बाईपास तक बनने वाले फोरलेन सड़क का भूमि पूजन किया था , 25 करोड़ 43 लाख की लागत से यह 4.20 किलोमीटर लंबी और 80 फिट चौडी़ फोरलेन बननी थी l भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तात्कालीन मंत्री भार्गव ने कहा था कि लोग इसी सड़क पर चलकर वोट डालने जाएंगे l अक्टूबर तक यह फोरलेन सड़क बनाकर कंप्लीट हो जाएगी परंतु आज 24 मार्च 2025 को दो साल पूरे होने को हैं फिर भी फोरलेन सड़क नहीं बन पाई है l इस सड़क का अब तक जितना भी निर्माण हुआ है वह भी घटिया है l आगे - आगे सड़क बनती है ,पीछे-पीछे उखड़ती जाती है l जगह-जगह हुए गड्डों में थेगडे़ लगाए गए हैं, सड़क को डिवाइड करने वाले डिवाईडर वॉल पर भी एक लोटा पानी डालते हुए भी कभी किसी को नहीं देखा गया l इतना ही यह बताने के लिए पर्याप्त है कि फोरलेन सड़क की गुणवत्ता कैसी है ..? शायद फोरलेन सड़क को बनवाने के लिए स्वयं भगवान विश्वकर्मा को आना होगा तभी यह फोरलेन सड़क बन पाएगी l पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार की कार्यशैली से स्थानीय विधायक एवं मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर भी नाराज है l उन्होंने 4 मार्च 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कहा था कि पिपलानी से खजूरी कला बाईपास निर्माण 30 अप्रैल तक किया जाना सुनिश्चित करें l यदि कोई कठिनाई समस्या है तो अवगत करायें l सड़क निर्माण में देरी नहीं करें,, लापरवाही भी नहीं होनी चाहिए l समीक्षा बैठक में मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने सहायक यंत्री राजेन्द्र चौधरी से कार्य का प्रभार वापस लेने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता संजय मास्क को दिए थे l इस सड़क निर्माण कार्य को अगर ध्यान से देखा जाए तो पीडब्ल्यूडी विभाग ,विद्युत विभाग, नगर निगम और ठेकेदार के बीच समन्वय कभी भी नहीं देखा गया l अब तक जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसे देखकर ऐसा लगता है की ना कोई यहां देखने वाला है और ना ही सुनने वाला है l जो मर्जी में आ रहा है वैसा काम हो रहा है और काम की गति को देखकर ऐसा लगता है कि क्या यह सड़क कभी बन पाएगी..? जब एक ग्रामीण से फोरलेन सड़क निर्माण के बारे में चर्चा की गई तो उसने ठेठ देहाती अंदाज में कहा कि 25 करोड़ की सड़क का किस्सा, इसमें सबका है अपना - अपना हिस्सा...ऐसा उसने क्यों कहा यह तो वही जाने l