लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का पहला चुनाव

सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव लगातार आठ बार जीतकर अपराजेय बने हुए हैंl उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन का पहला विधानसभा चुनाव 1985 में लड़ा था ,1985 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति की लहर चल रही थीl कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ था लेकिन गोपाल भार्गव ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना पहला चुनाव उसी दौर में दो बार विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता महादेव हजारी को हराकर जीता थाl कांग्रेस विधायक महादेव हजारी की राजनैतिक ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहली चुनावी सभा उनके विधानसभा क्षेत्र रहली में ही हुई थी और उस सभा में लगभग 50,000 से भी ज्यादा लोग राजीव गांधी को सुनने आए थे l उस दौर में चुनाव प्रचार में धनबल का बोलवाला नहीं थाl ब्लैक एंड वाइट पर्चे छपा करते थे, जिन्हें लेकर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाते थेl उस दौर में मतदाता प्रत्याशी की छवि और उसकी योग्यता देखकर ही वोट देते थे l तब जातीय समीकरण नहीं हुआ करते थे l उस पहले चुनाव में भी गोपाल भार्गव ने जीत दर्ज कर तब से अब तक अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा हैl