उपसंचालक कृषि द्वारा बीज विक्रेता कंपनियों की बैठक का किया आयोजन

गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री संजीव कुमार शर्मा ने किसानों द्वारा मक्का का बीज वापस करने संबंधी समस्या के निराकरण के लिये जिले में बीज विक्रेता कंपनियों की बैठक का आयोजन कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला गुना के सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में उपस्थित बीज विक्रेता कंपनियों के प्रतिनिधियों से कृषकों द्वारा बीज वापस करने के विषय में चर्चा की तथा कंपनियों को किसानों का बीज वापस लेने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले में बीज विक्रय करने वाली कंपनियों को किसानों के बीच जाकर मक्का की फसल की बुबाई करने के संबंध में जागरूक करने के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी गई एवं बीज विक्रेता कंपनियों को हिदायत दी गई कि बीज वापस न करने संबंधी झूठी अफवाह न फैलायें। लगातार वर्षा की स्थिति को देखते हुये कृषक भाई खरीफ बुबाई के लिये चिंतित हो रहे है। कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को सलाह दी गयी है कि मक्का की फसल Day neutral plants (प्रकाश उदासीन फसल) होती हैं। मक्का की फसल फूलने फलने के लिए दिन की लंबाई पर निर्भर नहीं रहती हैं। मक्का की फसल अधिक वर्षा एवं कम पानी की स्थिति में भी सिंचाई व्यवस्था होने पर बुवाई की जा सकती है। जिससे उत्पादन पर भी कोई प्रभाव नहीं पडता है।
किसान भाईयों को सलाह दी गयी है कि मक्का फसल की बुवाई 30 जुलाई तक की जा सकती है। फसल पकने की अवस्था पर ज्यादा दिन का अंतर नहीं आयेगा। अधिक जल भराव वाली भूमि में जल निकास की उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन करें।