शव को थाने के सामने रखा और जमीन पर बैठकर प्रदर्शन

इंदौर के आजाद नगर में निर्माणाधीन ब्रिज के आसपास एक युवक उमेंद्र सिंह ठाकुर घूम रहा था। ब्रिज पर काम करने वाले मजदूरों और चौकीदार ने उसे चोर समझकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आईं। जब वह घायल हो गया तो मजदूर उसे पेट्रोल पंप के समीप फेंक कर भाग गए। लोगों ने घायल को देखा तो पुलिस को सूचना दी। शरीर पर चोट के निशान देख अफसरों को शंका हुई। उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि उमेंद्र के साथ मजदूरों ने मारपीट की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शव यात्रा निकालने के दौरान परिजन शव को आजाद नगर थाने ले गए। वहां उन्होंने शव को रखा और जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाया। इसके बाद परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए ले गए।