रहली के विकास के लिए हर इल्जाम सहने को गोपाल भार्गव तैयार है एवं जब तक मैं जिंदा रहूंगा क्षेत्रवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में करोड़ों रुपए के कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री दिनेश लहरिया, श्री संतोष पटेल, श्री श्याम लाल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री धनंजय गुमास्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
      लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने विभिन्न पुलों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि जब तक गोपाल भार्गव जिंदा हूं तब तक क्षेत्रवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे बाद मेरा एकलौता पुत्र अभिषेक भार्गव आप लोगों की सदा ही सेवा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी मां के दूध का कर्ज़ एक बार अवश्य चुकाना है। उन्होंने कहा कि मेरा हनौता से मेरा बचपन का नाता है यहां में अमरूद, वेर, इमली खाने स्कूल से दौड़ लगाकर आता था।
     उन्होंने कहा कि हनोता अब गढ़ाकोटा में शामिल हो गया है और गढ़ाकोटा से हनोता को जोड़ने वाली गधेरी नदी पर अत्याधुनिक ब्रिज का निर्माण का भूमिपूजन आज किया जा रहा है, जो कि 1 वर्ष में तैयार होगा। इसको देखने के लिए पूरे प्रदेश के लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि रहली के विकास के लिए मैं हमेशा भूखा रहता हूं और इसके लिए मैं प्रदेश से प्रयास कर राशि लाने का कार्य कर विकास कार्य करा रहा हूं ।
      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ रहली विधानसभा के अच्छे दिन आ गए हैं। यह अच्छे दिन लगातार बनी रहे यही मेरी आप सभी से कामनाएं है। मंत्री श्री भार्गव ने आयोजन स्थल पर पंडित बाबूलाल को नमन करते हुए कहा कि इन्होंने आजादी दिलाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा में अच्छी से अच्छी निजी स्कूलों की तर्ज पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके इसके लिए 38 करोड़ रू. की लागत से सीएम राइज स्कूल शीघ्र ही आकार लेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान की पूजा करने में आनंद का अनुभव होता है। उसी प्रकार मुझे भगवान की पूजा के बाद क्षेत्र वासियों की सेवा करने के बाद आनंद प्राप्त होता है। इसलिए मैं लगातार आप लोगों की सेवा कर आनंद महसूस करता हूं।
      कार्यक्रम में श्री बसंत यादव, श्री हाजी अनवर खान, श्री राजू कटारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की पूर्व में विभाग ब्रिज के ईई श्री पी.एस. पंत ने स्वागत भाषण एवं निर्माण कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया आभार सुश्री साधना सिंह ने माना।लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में  उच्चस्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसमें श्री गोपाल भार्गव ने    साबूलाल हाई स्कूल गढ़ाकोटा में 430.02 लाख की लागत से 75 मीटर लंबाई. वाले हिनौता से गढ़ाकोटा मार्ग में गधेरी नदी पर उच्चतरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। श्री भार्गव ने करबला मैदान तिलक वार्ड गढाकोटा में 631.42 लाख रू. की लागत से 25 मी. लंबाई के तिलक वार्ड के मध्य नाले पर पुल निर्माण एवं पुलिस थाना भवन का भूमि पूजन भी किया।