मंत्री श्री टेटवाल ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई और शुभकामनाएं

भोपाल । कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने रंगों के पर्व होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री टेटवाल ने अपने संदेश में कहा है कि होली उल्लास, आनंद और आपसी सौहार्द का पर्व है, जो समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को प्रबल करता है। यह त्यौहार हमें पारस्परिक विश्वास, एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में होली का विशेष स्थान है, जहां सभी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे के साथ रंगों की खुशियां साझा करते हैं।
मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश के आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार का संकल्प है कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे स्वयं के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति में भी योगदान दे सकें।
मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार एवं उद्यमिता के लिए तैयार किया जा रहा है। युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और प्रदेश की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मंत्री श्री टेटवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए सुरक्षित और संयमित तरीके से होली मनाएं। जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सूखी और प्राकृतिक रंगों के उपयोग को प्राथमिकता दें और होली के इस शुभ अवसर पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और खुशहाली लेकर आए। आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए सभी नागरिक प्रदेश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं और मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लक्ष्य में सहभागी बनें।