छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के 0.5 हेक्टेयर प्रक्षेत्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र 0.5 हेक्टेयर प्रक्षेत्र में गन्ने की किस्म COVSI-18121 की बोआई की गई। जिले में पहली बार अनुसंधान केन्द्र में गन्ने का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि जिले के गन्ना उत्पादक कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान गन्ने की किस्म COVSI-18121 का प्रदर्शन देख सके। गन्ने की यह उन्नत किस्म बसंत दादा शुगर इंस्टीट्‌यूट कोयम्बटूर से विकसित की गई हैं एवं एन. पंजाब शुगर मिल द्वारा जिले को उपलब्ध कराई गई। नई किस्म के प्रदर्शन देखकर जिले के किसान भाई लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

गन्ने की बुआई के दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव डॉ. विजय पराडकर, महाप्रबंधक एन. पंजाब शुगर मिल चांद श्री शैलेष शर्मा, प्रभारी प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक श्रीमति चंचल भार्गव एवं अन्य वैज्ञानिक तथा अधिकारी उपस्थित रहे।