गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर हुई पथराव की घटना के तीसरे दिन भी माहौल तनाव भरा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता उस गली में जाने लगे, जहां विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेडा़। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।