रात में घरों की घंटी बजाने वाली महिला क्या भूत है ...?

ग्वालियर । कुछ आवारा कुत्ते और गायें अचानक उस महिला को देखकर क्यों डरकर भागते हैं ..? वीडियो में दिख रही एक महिला को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। कोई इसे भूत समझ रहा है तो कोई कुछ और यह अफवाह तेजी से फैली है कि जिन लोगों ने इस महिला को देखा है, उनकी तबीयत भी खराब हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला दिखाई दे रही है, जिसका चेहरा धुंधला दिख दे रहा है । वह महिला लोगों के घरों की घंटियां बजाती हुई आगे बढ़ती जा रही है। घंटी की आवाज सुनकर घर के अंदर से आवाजें दी गईं तो महिला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह, चुपचाप घंटी बजाकर आगे बढ़ती जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में गस्ती बढ़ा दी है और पुलिस जांच करने में जुटी है कि आखिर पूरे वीडियो की सच्चाई है क्या ..? लोग भी जानना चाहते हैं कि वीडियो में धुंधली सी दिख रही वह महिला आखिर है कौन ..? वह महिला मानसिक रुप से बीमार है या फिर वह महिला भूत है ..या फिर यह किसी की शरारत है l