सियासी दांवपेच का मैदान बना हुजूर विधानसभा क्षेत्र

भोपाल का हुजूर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सर्वाधिक चर्चा में है, 2008 में अस्तित्व में आए हुजूर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने तमाम विरोधो और अवरोधो के बावजूद जितेंद्र डागा को भाजपा का टिकट दिलवाया था और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में दो दमदार निर्दलीय प्रत्याशियों भगवान दास सबनानी और भागीरथ पाटीदार के खड़े होने के बावजूद नुक्कड़ सभा ले लेकर जितेंद्र डागा को उन्होंने चुनाव जिताया भी था l उसके बाद फिर डागा को टिकट नहीं मिल पाया , 2013 से रामेश्वर शर्मा लगातार विधायक हैl वह मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर भी रहे हैं और एक बार फिर उनकी दावेदारी यहां से मजबूत है वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया हैl ऐसे में अटकलें चल पड़ी है कि वी डी शर्मा भी हुजूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं 2018 में भी इस तरह की चर्चाएं चली थी कि हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीडी शर्मा चुनाव लड़ना चाहते हैंl वही हुजूर विधानसभा क्षेत्र से ही एक और शक्तिशाली नाम सामने आता हैl वह है भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का l सिंधी बाहुल्य विधानसभा होने के कारण उनका दावा शुरू से ही मजबूत रहा है परंतु उन्हें अब तक भाजपा से टिकट नहीं मिल पाया l जितेंद्र डागा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वे चुनाव लड़े थे और उन्होंने अच्छी खासी तादाद में वोट भी पाई थीl अभी हाल ही भोपाल में सिंधी समाज का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ था उसके बाद यह अटकलें चल पड़ी है कि सिंधी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों में सिंधी समाज को ही प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा l हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में टिकट की लड़ाई इन नामों के बीच ही है l बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस में मुख्य रूप से तीन नाम ही सामने आ रहे हैं पहला नाम है 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके नरेश ज्ञानचंदानी का वह रामेश्वर शर्मा से काफी करीबी मुकाबले में पराजित हुए थे l उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी l दूसरा नाम आता है कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और कद्दावर नेता अवनीश भार्गव का ,अवनीश भार्गव की हुजूर विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ है यही वजह रही है कि जब भी जहां भी हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की चर्चा होती है तो अवनीश भार्गव का नाम पहले आता है lभाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भी कांग्रेस से दावेदार हैं ,वह निरंतर क्षेत्र में सक्रिय भी हैं l अब देखना यह है कि भाजपा और कांग्रेस से किस नेता को टिकट मिलती है फिलहाल हुजूर विधानसभा क्षेत्र सियासी दांवपेच का मैदान बना हुआ है l