कृषि मंत्री कमल पटेल का मजबूत किला है हरदा विधानसभा क्षेत्र

हरदा विधानसभा सीट हरदा जिले के अंतर्गत आती हैl हरदा जिला 1988 में अस्तित्व में आयाl इससे पहले ये होशंगाबाद जिले में आता थाl हरदा विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल यहां से विधायक हैं l
हरदा के मतदाता कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताते आए हैंl इस सीट पर 7 बार कांग्रेस तो 6 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है,1951 में यहां पर हुए पहले चुनाव में किसान मजदूर प्रजा पार्टी के महेश दत्त ने जीत हासिल की थी l 1957 में ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी l उस समय कांग्रेस की गुलाब बाई ने चुनाव जीता था l
1962 में यह सीट एक बार फिर सामान्य हो गईl सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा,1993 में कमल पटेल पहली बार हरदा विधानसभा चुनाव जीतेl उसके बाद वे 1998,2003,2008 में भी चुनाव जीते l कमल पटेल मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी रहे l
मध्य प्रदेश पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए राम किशोर दोगने ने 2013 के चुनाव में बीजेपी के दिग्गज कमल पटेल को हराया थाl दोगने को 74607 वोट मिले थे तो वहीं बीजेपी के कमल पटेल को 69956 वोट मिले थेl इससे पहले 2008 के चुनाव में बीजेपी के कमल पटेल ने जीत हासिल की थीl उन्होंने कांग्रेस के हेमत टाले को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था,2018 में कमल पटेल ने बीजेपी के टिकट पर तात्कालीन कांग्रेस विधायक दोगने हराया l लेकिन प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी उसके बाद हुए नाटकीय घटनाक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों समेत भाजपा में आए और एक बार फिर मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी जिसमें कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया गयाl वे वर्तमान में कृषि मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं और हरदा के विकास को नए आयाम दे रहे हैंl भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे तेजतर्रार नेता कृषि मंत्री कमल पटेल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग छवि बनाई हैl जब वे राजस्व मंत्री थे तब उन्होंने भू अधिकार ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराई थीl वर्तमान में वे कृषि मंत्री हैं और मध्य प्रदेश जैविक खेती में देश में नंबर वन है ,कृषि अवसंरचना कोष में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष पर है, कृषि कर्मण अवार्ड मध्य प्रदेश को लगातार मिल रहे हैं, देश में पहली बार उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में वन ग्रामों की फसलों का भी बीमा कराया जा रहा है, स्वामित्व योजना को लेकर भी उनकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है , 2023 के चुनाव में कमल पटेल एक बार फिर भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में होंगे कांग्रेस किसे टिकट देगी ? अभी यह भविष्य के गर्त में हैं l लेकिन कमल पटेल हरदा विधानसभा क्षेत्र में अपनी गहरी जड़े जमा चुके हैंl उन्हें चुनौती देना लोहे के चने चबाने के समान होगा l हरदा विधानसभा क्षेत्र कृषि मंत्री कमल पटेल का मजबूत किला बन चुका हैl