हरदा l आज सुबह लगभग गुपचुप तरीके से रविवार को गिरफ्तार किए गए करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर, नेपाल सिंह और बुंदेला सिंह सहित उनके एक अन्य साथी को रिहा कर दिया। इससे इनके समर्थक इकट्ठे नहीं हो सके। साथ ही पुलिस ने इन्हें रिहाई के साथ ही जिले से बाहर करते हुए, देवास जिले की सीमा में छोड़ा है। करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा है कि यह लड़ाई प्रशासनिक स्तर पर लड़ी जाएगी। सभी साथियों की रिहाई के बाद एक मीटिंग कर एक तारीख निश्चित कर आगे की लड़ाई शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से लड़ी जाएगी।