सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में  ग्रीन टीव्ही चैनल , किसान कल्याण तथा कृषि विकास व आत्मा विभाग एवं इफको के  सहयोग से सोयाबीन व मक्का फसल प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हेतु " किसान चौपाल" का आयोजन डॉ हरि सिंह  गौर विश्वविद्यालय  सागर के अभिमंच सभागार में किया गया । उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सागर जिले के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 500 कृषक सम्मिलित हुए।
तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र देवरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ आशीष त्रिपाठी ने सोयाबीन फसल की समसामयिक चर्चा व आगामी समय में होने वाले खरपतवारनाशक /कीटनाशक के चयन , संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, विपुल उत्पादन हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारियां  किसानों से साझा की। उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी ने विभाग की वर्तमान में संचालित विभाग की योजनाओं, नरवाई प्रबंधन हेतु सुपर सुपर सीडर,हैप्पी सीडर के उपयोग व अरहर की नवीन किस्म पूसा 16 को अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया। उपसंचालक उद्यान पी एस बडोले ने उद्यानिकी विभाग की वर्तमान में संचालित योजनाओं व हाल ही में संचालित तार फेंसिंग योजना की जानकारी किसानों को दी। स्टेट मार्केटिंग मैनेजर  इफको भोपाल डॉ .दिनेश कुमार सोलंकी ने नैनो फर्टिलाइजर के बारे में विस्तृत जानकारी दी व फील्ड ऑफिसर इफको प्रतीक गुप्ता ने इनके उपयोग के संबंध में होने वाले भ्रम व मिथक को दूर किया। 
सभागार के बाहर कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने सुपर सीडर, हैप्पी सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने प्रदर्शनी लगाई साथ ही इफको ने नैनो उर्वरक  विशिष्ट उत्पाद एवं ड्रोन का लाभ लेने संबंधी प्रदर्शनी लगाई , जिले के 20 उन्नतिशील किसानों को मंचासीन अतिथियों द्वारा कृषि क्षेत्र में उन्नत नवीन तकनीकी के उपयोग व नवाचार के क्षेत्र में काम करने पर सम्मानित किया । प्रत्येक तकनीकी चक्र के सत्र के बाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ साथ ही तकनीकी सत्र में रुझान को बढ़ाने के लिए ग्रीन टीवी चैनल द्वारा किसानों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें जीतने वाले कृषकों को गिफ्ट वाउचर से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में आत्मा के परियोजना संचालक मुकेश प्रजापति,कृषि विभाग से अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनिल राय, सहायक संचालक कृषि  सागर जय दत्त शर्मा, सहायक संचालक कृषि सागर कुमुद बुनकर, आत्मा  के समस्त बी टी एम, ए टी एम , कृषि विभाग के कार्यालयीन स्टाफ , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।अंत में ग्रीन टीवी चैनल से श्री मती स्मिता  सिंह ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों , विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व किसानों  के प्रति आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।