विदिशा l विधायक श्री मुकेश टण्डन ने मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की पठारी हवेली गोदाम में पहुंचकर समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन कार्य का विधिवत शुभांरभ करते हुए अपने समक्ष कृषक की मूंग को तुलवाया है। इससे पहले उन्होंने कृषक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब हो कि समर्थन मूल्य 8682 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर पर किसानो से क्रय की जा रही है। उपार्जन केन्द्र पर किसानो को मूंग फसल विक्रय में दिक्कत ना हो इसके लिए स्लाट बुकिंग के आधार पर उन्हें सूचनाएं सम्प्रेषित की जा रही है। उपार्जन केन्द्र पर बारिश के दौरान तुलाई व भण्डारण में कहीं कोई दिक्कत ना हो के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।