बंजारा समाज के लोग जहां रह रहे हैं, वहीं पर उन्हें मकान बनाने का अधिकार पत्र दिया जाएगा
मंदसौर l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शामगढ़ तहसील के ग्राम मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया। बंजारा समाज की ओर से श्री बाबूलाल बंजारा एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री व मंचासीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा बंजारा समाज की वीरता का प्रतीक शमशीर भी भेंट की। घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ एवं बंजारा समाज के भाई बहनों को जो जहां रह रहा है उसे वही मकान बनाने का अधिकार पत्र प्रदान किया जावेगा। बंजारा समाज के जिले एवं प्रदेश के बाहर व्यापार के लिए जाने वाले सदस्यों को परिचय पत्र बनाकर प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि उन्हें अन्य राज्यों में व्यापार व्यवसाय करने में कोई असुविधा ना हो। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंदसौर जिले के मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्रीमती पंकजा मुंडे, जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री देवीलाल धाकड़, प्रदेश के घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, महा मंडलेश्वर संत श्री दादू जी महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन भी मंचासीन थे। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन एवं मंदसौर नीमच तथा अन्य जिलों से बड़ी संख्या मैं आए बंजारा समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।