हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने रविवार को एसडीएम श्री महेश बमन्हा , उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत,एवम सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया के साथ मूँग फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कृषको द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष मूँग फसल में फूल के अंदर इल्लियों का प्रकोप हो रहा है साथ ही एफीड नामक कीट का प्रकोप भी हो रहा है। उपसंचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों एवम प्रसार कार्यकर्ताओ की सयुंक्त डायग्नोस्टिक टीम द्वारा क्षेत्र भृमण किया जा रहा है, एवं कृषको को कीट व्याधि नियंत्रन के लिए निरंतर सलाह दी जा रही है।कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस दौरान कृषको के साथ सोनतलाई माइनर नहर की पहटगांव पुलिया नहर जंक्शन का निरीक्षण  भी किया। उपस्थित कृषकों द्वारा इस दौरान अवगत कराया गया कि  पुलिया से गहाल की और लगभग 5 से 6 किलोमीटर तक जलकुंभी उग आई है, एवम सिलटेशन हो गया है। जिस से पानी की प्रवाह की गति अवरुद्ध होती है, और अंतिम छोर तक पानी नही पहुँच पाता है । कृषको द्वारा मांग की गई कि इस नहर की सफाई करवाकर इसकी डिज़ाइन के बारे में पुनर्विचार कर आवश्यक सुधार किए जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम श्री बमन्हा को निर्देशित किया कि कल ही नहर विभाग के कार्यपालन यंत्री और सयुंक्त कलेक्टर डी के सिंह के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।