नर्मदापुरम l कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में गेहूं उपार्जन की समीक्षा कर शेष रहे गए किसानों को प्राथमिकता से भूगतान कराने के निर्देश दिए। मूंग उपार्जन की समीक्षा कर उन्होंने केंद्रो पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि सभी नोडल अधिकारी और सेक्टर अधिकारी केंद्रो पर मौजूद रहें। व्यवस्थित ढंग से मूंग उपार्जन किया जाए। गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराएं। मूंग पंजीयन का सत्यापन भी अगले 2 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।

 

      मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद बनखेड़ी में सामूहिक विवाह आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भुगतान के शेष प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराएं। बताया गया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम पवारखेड़ा कृषि केंद्र में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकारी योजना की भी समीक्षा कर पट्टे तैयार करने की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। पीएम किसान सम्मान निधि की तहसीलवार समीक्षा कर योजना में पात्र किसानों की ई केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा कर लाड़ली बहना सेना के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएं।