इंदौर l  विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम टेमरिया की रहने वाली मधुबाला गिरी को पशुपालन विभाग से RKVY चारा उत्पादन कार्यक्रम बीज बाजरा चरी प्रदाय योजना के बारे में बताया गया। RKVY योजनान्तर्गत हाईब्रिड बाजरा बीज NRLM की महिला स्वयं सहायता समूह को पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जाता है । विभागीय अधिकारी डॉ. दिलीप निनामा द्वारा बताया गया कि हाईब्रिड बाजरे को खेत में बोकर अपने पशुओं को हरा चारा उपलब्ध करवाए। जिससे आपके पास उपलब्ध दुधारू पशु को हरा चारा उपलब्ध हो जाएगा एवं इससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी।

मधुबाला को 2.25 कि.ग्रा. हाईब्रिड बाजरा विभाग द्वारा प्रदान किया गया। इसके पश्चात मधुबाला ने जून में अपने खेत के आधा बिघा जमीन पर बाजरा लगाया तथा 3 दिन के अंतराल में पानी देना प्रारम्भ करा। हाईब्रिड बाजरा 25-30 दिन में कटींग के लायक हो गया। अब तक मधुबाला बाजरा की फसल की 01 कटींग ले चुकी है । फसल एवं हरा बाजरा देने के पूर्व मधुबाला को 04 गायों से 12.13 लीटर दुध का उत्पादन हो रहा था। जो कि अब बढ़कर 17.18 लीटर हो गया है तथा मधुबाला के पशु की शारीरिक स्थिति में भी सुधार आया है। मधुबाला मध्यप्रदेश शासन की इस योजना से बहुत खुश है। साथ ही वे अपने गांव के अन्य लोगों को भी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रही है।