हरदा /भोपाल।हरदा में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल  के जन्मदिवस के अवसर पर खिलता कमल जन कल्याण सामाजिक संस्थान के सौजन्य से पीपुल्स हॉस्पिटल ग्रुप  भोपाल द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में किया गया।
शिविर का शुभारंभ कृषि मंत्री  कमल पटेल के द्वारा किया गया। सबसे पहले स्वयं मंत्री पटेल ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा  कर शिविर का श्री गणेश किया।
इसके बाद मंत्री पटेल ने पीपुल्स हॉस्पिटल ग्रुप के चिकित्सकों की टीम और स्टेडियम में तैनात मेडिकल स्टाफ  का स्वागत करते हुए अभिवादन किया।
स्वास्थ्य शिविर में हरदा जिले के हजारों की  संख्या में आए सभी माता बहनों एवं भाइयों से हाल समाचार जानने के साथ साथ मंत्री पटेल ने अपने हाथों से मरीजो को दवाई वितरित की।
गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो का निशुल्क उपचार हो सके। इसके लिए मंत्री पटेल ने पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर  रोहित पंडित से दूरभाष पर चर्चा की। जिस पर गंभीर बीमारीयो से ग्रसित मरीजों का भोपाल हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क इलाज हो। जिस पर पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर पंडित ने अपनी सहमति दी।