मातृशक्ति हरियाली महोत्सव का आयोजन आज

रायसेन - हरियाली को समर्पित एक विशिष्ट आयोजन 'मातृशक्ति हरियाली महोत्सव' आगामी 24 जुलाई (गुरुवार) को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक पहल है, बल्कि मातृशक्ति को समाज में नेतृत्वकारी भूमिका में लाने का एक सुंदर प्रयास भी है।
यह महोत्सव अमोघ होटल के पास आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अंजू पवन भदौरिया (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायसेन) पधारेंगी। उनके गरिमामयी सान्निध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा।
रायसेन जिला विकास समिति व्यापार प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नगर की सभी माताओं और बहनों से हरे वस्त्र धारण कर आने का विशेष आग्रह किया गया है, जिससे यह आयोजन हरित आभा में सराबोर हो सके।
महोत्सव का आयोजन रायसेन जिला विकास समिति (व्यापारी प्रकोष्ठ) एवं बस एक कदम और... सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ ए के शर्मा , डॉ चेतन शर्मा, शिवजीत राठौर,नरेंद्र महेश्वरी , दिनेश अग्रवाल, समिति प्रवक्ता अमित ठाकुर , एड. संघर्ष शर्मा , मनोज कुशवाहा , एड. हरित विश्वकर्मा, पवन शाक्य, विजय राठौर,मूलचंद कुशवाह, एड.गोपाल साहू,प्रवेश ठाकुर ,धर्मेंद्र राठौर , अलर्क राजपूत, याकूब खान, राधेश्याम विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, बारेलाल सूर्यवंशी,
अनुज सिंह ,रोहित ठाकुर ,दुर्गेश ठाकुर अंशुल ,नरेंद्र ठाकुर, प्रीतम सिंह, जावेद अहमद, मो शेहवार , लोक भूषण दुबे ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।