हमारा नेतृत्व ब्रह्मोस भेजता है, डोजियर नहीं - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीओके पाकिस्तान को दिया लेकिन भाजपा सरकार उसे वापस लेगी। पहलगाम हमले पर बोलते हुए शाह ने कहा कि इस तरह के बर्बर अपराध कभी नहीं हुए, जहां लोगों को महिलाओं, बच्चों के सामने मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया। उन्होंने कहा कि पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें (पाकिस्तान को) एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया...खौफ पैदा हो गया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह कांग्रेस के राज में हुआ होता, तो विदेश मंत्रालय बयान जारी करता। हम ब्रह्मोस मिसाइल भेजते हैं, डोजियर नहीं। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन प्रमुख सुरक्षा खतरों पर कार्रवाई करने में विफल रही। उन्होंने कहा, "हमें आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद का सामना करना पड़ा - और उन्होंने कुछ नहीं किया।" शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई घोषित युद्ध नहीं था, बल्कि भारत के आत्मरक्षा के अधिकार के तहत एक प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने युद्धविराम की भीख माँगी और हमने रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप थी।