छिंदवाड़ा l आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक एवं सह संचालक आँचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र डॉ. व्ही. के. पराडकर द्वारा तहसील छिन्दवाडा, चौरई, चांद के अन्य ग्रामो का भ्रमण कर मक्का एवं अन्य फसलों का निरीक्षण किया गया एवं चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा कर आवश्यक तकनीकी सलाह दी गई।

ग्राम खमरा तहसील छिन्दवाडा के कृषक श्री राजू अजब सिंह वर्मा, ग्राम हरनाखेडी, चांद के कृषक श्री जीतेश रघुवंशी, ग्राम हरनाखेडी चांद, श्री रामनारायण चौरसिया, श्री संतोष चौरसिया, ग्राम शहपुरा तहसील छिन्दवाडा के श्री सुशील चौरसिया के मक्का फसल का नैनो यूरिया के प्रदर्शन प्लांट का अवलोकन किया। कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने देखा की नैनो यूरिया का फसलों पर बेहतर परिणाम देखने को आ रहा हैं। मक्का के कृषि वैज्ञानिक डॉ. पराडकर द्वारा बताया कि मक्का फसल में नैनो यूरिया द्वितीय छिड़काव में उपयोग करने पर अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं एवं 500 एमएल नैनो यूरिया की एक बॉटल जिसकी कीमत 225 रूपये है वह यूरिया के एक बोरी की कीमत 266.50 रूपये की तुलना में सस्ती है। . कृषकों को परिवहन एवं रख रखाव मे आसन है। अतः किसान भाई जिनकी फसल एक माह से अधिक हो चुक है, वह किसान मक्का फसल में नैनो यूरिया का द्वितीय छिडकाव कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि जैनो यूरिया सभी सहकारी समितियों, सभी मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों एवं इफको के सभी विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।

जिले में इस वर्ष लगभग 3.60 लाख हेक्टेयर में मक्का फसल की बोनी हुई हैं, जिसमे से जिले में प्रथम बार लगभग 2.00 लाख हेक्टेयर में रेज्डबेड (मेढ नाली पद्धति) से बोनी की गई है, जो कि अत्यंत प्रभावशाली तकनीक है, रेज्डबेड (मेढ नाली पद्धति) में जिन किसानों द्वारा दो कतारों में मक्का फसल लगाई गई हैं, इसके बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे है। फसल स्थिति बेहतर है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पराडकर ने रेज्डबेड (मेढ नाली पद्धति) से

फसल अतिदृष्टि में भी सुरक्षित रहने एवं बारिश अंतराल होने पर भी लंबी अवधि तक नमी रहने की बात कही गई।

कृषकों की चौपाल में उप संचालक कृषि द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋणी कृषकों को दिनांक 16 अगस्त 2023 के पूर्व बीमा कराने हेतु प्रेरित किया गया। बीमा संबंधित दस्तावेजों एवं योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

क्षमण के दौरान उप संचालक कृषि एवं कृषि वैज्ञानिक के साथ कृषि विभाग का मैदानी अमला अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री उमेश पाटिल, जिला प्रतिनिधि इफको श्री सागर पाटीदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धुर्वे एवं आत्मा बीटीएम उपस्थित रहे हैं।