छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि द्वारा बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों एवं सी.एस.सी. के प्रतिनिधियों के साथ बैठक खरीफ 2023 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित है। इच्छुक कृषक भाई उक्त तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा कराना है। खरीफ मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन फसलों हेतु बीमित किमा अधिकतम 2 प्रतिशत त कपास फसल हेतु अधिकतम 4 प्रतिशत प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय हैं।

अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज                 1. फसल बीमा प्रस्ताव फार्म

2. भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति।

3. पहचान पत्र आधार कार्ड, 4. बैंक पास बुक की छायाप्रति

5. आई प्रमाण पत्र की प्रति (कृषक द्वारा रप-प्रमाणित भी मान्य)                                                           6. मोबाइल नंबर

अजनी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले की समस्त सहकारी समितियों, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टर, जिले के समस्त बैंक एवं उर्वरक नगद विज्ञान केन्द्र (छिन्दवाड़ा, चौरई, अमरवाड़ा तामिया, सौसर, पांडुन एवं बिछुआ, (हर्रई, आंदरी, चाँद, सिंगोड़ी, जुन्नारदेव एवं उमरेठ, चौरई, अमरवाड़ा, उमरवाला एवं गुरैया सब्जी मंडी छिन्दवाड़ा) के माध्यम से एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल पर जाकर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक करवा सकते है। आज कार्यालय उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में उप संचालक कृषि द्वारा बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों एवं सी.एस.सी. के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई एवं दिनांक 13, 14, 15 एवं 16 अगस्त को योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर की रणनीतिः के साथ-साथ जिले में अन्य समस्त संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक अभी कृषकों का बना दिनांक 16 अगस्त 2023 तक किये जाने पर की गई। कलेक्टर छिन्दवाड़ा द्वारा दिनांक 13, 14, 15 एवं 16 अगस्त को योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर हेतु स्थल का निर्धारण कर नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई एवं किसान भाईयों से अपील की गई, कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई
अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा से संपर्क करें।