छिदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिकों ने विकासखंड मोहखेड के ग्राम महलपुर में कृषक श्रीमति अनीता पति श्यामराव पवार के खेत का निरीक्षण किया गया। कृषक द्वारा प्राकृतिक पद्धति से मल्टीलेयर फार्मिग के अंतर्गत टमाटर, करेला, तुरई, भिंडी, धनिया की खेती की जा रही है। प्राकृतिक पद्धति से तैयार जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र का स्वयं द्वारा तैयार कर खेती में उपयोग किया जा रहा हैं, जिससे कम लागत में प्राकृति खेती पद्धति से अधिक लाभ प्राप्त किया जा रहा हैं। प्राकृतिक खेती पद्धति से प्रेरित होकर ग्राम की अन्य महिला कृषकों द्वारा भी प्राकृतिक खेती की जा रही है। कृषि अधिकारी एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषक को कृषि की नवीन उन्नतशील तकनीक की जानकारी से अवगत कराया गया।

भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि के साथ डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव, श्री नीलकंठ पटवारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिन्दवाडा, श्रीमति रिया ठाकुर कृषि वैज्ञानिक, श्रीमति चंचल भार्गव, श्री डी.एस. घाघरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड, श्री बी. एल. सरेयाम, श्री बेलवंशी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सृजन एनजीओ के प्रतिनिधि एवं ग्राम के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।