छिंदवाड़ा l शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। संकल्प यात्रा के दौरान रूट चार्ट के अनुसार प्रतिदिन सभी विकासखंडों के निर्धारित ग्रामों में शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों और कृषकों को उन्नत तकनीकीयुक्त आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन से परिचित कराने और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करने हेतु जिले में दो ड्रोन भेजे गए हैं, जिनका किसानों के खेतों में प्रदर्शन भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि विभाग एवं कृषि अभियान्त्रिकी विभाग के माध्यम से किया
जा रहा है।
      विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज विकासखंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत बीसापुरकला और लोनिया में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू और श्री संजय पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थलों के समीप स्थित मैदान पर आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विभाग एवं कृषि अभियान्त्रिकी विभाग के माध्यम से किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य श्री चैतराम पटेल, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री बी.सी.टिम्हरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी.एस.घागरे, पंचायत इंस्पेक्टर श्री धुर्वे व अन्य अधिकारियों और किसानों ने उत्साहित होकर ड्रोन के प्रदर्शन को देखा। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये । कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने और अपनी खेती में ड्रोन का उपयोग करने का आव्हान किया ।       
     उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किसानों को ड्रोन तकनीक से अवगत कराया जा रहा है जिसमें ड्रोन की कीमत से लेकर फायदों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अत्याधुनिक ड्रोन की कीमत लगभग 9 लाख 24 हजार रुपए है। इसमें सामान्य वर्ग के कृषकों को 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु व सीमांत किसान, महिला किसान को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है तथा किसान लगभग 4 से 5 लाख रुपये की छूट पर ड्रोन खरीद सकता है। ड्रोन से 10 मिनिट में लगभग एक एकड़ जमीन पर आसानी से छिड़काव किया जा सकता है। ड्रोन को ऑटोमैटिक ऑपरेट किया जाता है। ड्रोन से दवाई के स्प्रे से इल्ली सहित अन्य कीट भी पौधे से नीचे गिर जाते हैं ।