अशोक नगर l राज्य औषधि पादब बोर्ड के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों विशेष कर अश्वगंधा, तुलसी एवं शतावरी की उत्पादन,प्रसंस्करण एवं विपणन तकनीकी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र अशोकनगर में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान डॉ बी एस गुप्ता प्रधान वैज्ञानिक प्रमुख, डॉ. कैलाश मीणा विभाग अध्यक्ष औषधीय एवं सगंध पौध विभाग उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर, डॉ.सी पी पचोरी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र नीमच एवं डॉक्टर ज्ञानेंद्र तिवारी प्राध्यापक औषधीय एवं सगंध पौध विभाग जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ,श्री सुशील कौरव सहायक संचालक उद्याननिकी अशोकनगर जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को औषधीय पौधों की कृषि तकनीक व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार द्वारा पादप बोर्ड संबंधी योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। पादब बोर्ड कार्य जिला नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार जी आयुष विभाग द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य लाभ के बारे में जानकारी देते हुए तुलसी व अन्य औषधीय महत्व के बारे में जानकारी दी गई। आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा अश्वगंधा , शतावरी के औषधीय गुण व उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई द्वितीय दिवस कृषकों को फील्ड विजिट कराकर औषधि पौधों को दिखाकर द्वारा फील्ड कृषि पर संबंधी जानकारी दी गई।