गृह मंत्री ने ओला प्रभावित गांवों में पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसलों का लिया जायजा
दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र भोपाल से सीधे आज दतिया पहुंचे। दतिया पहंुचने पर दतिया जनपद पंचायत के ओला वृष्टि प्रभावित, सनोरा, वरौदी, राजपुर, मड़ग्वा आदि ग्रामों में क्षतिग्रस्त हुई गेंहॅू की फसलों का किसानों के खेतों पर जाकर जायजा लिया। गृह मंत्री ने इस दौरान किसानों एवं ग्रामीण से चर्चा करते हुए उन्हंे ढ़ाढस बांधते हुए कहा कि वह चिन्ता न करें। इस सकंट की घड़ी केन्द्र एवं राज्य सरकार आपके साथ है। उन्होंने ओला वृष्टि से प्रभावित किसान परिवारों की महिलाओं को भी ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी न घबरायें। शासन से फसलों की क्षति का हर संभव सहायता दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ दिया जायेगा। गृह मंत्री ने ग्राम बरौदी में ओला पड़ित परिवार श्री प्रकाश परिहार के पुत्री की एक मई को शादी को देखते हुए जिला कलेक्टर को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए और उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह बेटी की शादी की चिन्ता न करें। गृह मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सर्वे का कार्य पूरी उदारता के साथ करें जिससे कोई भी पात्र किसान शासन से मिलने वाली सहायता राशि से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने इस दौरान बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे हेतु कृषि, उद्यानिक, एवं राजस्व विभाग के अधिकािरयों एवं कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित कर सर्वे का कार्य भी शुरू किया गया है। आकंलन रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसानों को नियमानुसार शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव सर्वश्री जीतू कमरिया रमेश नायक, लक्ष्मी रामजी यादव, अतुल भूरे चैधरी, अनूप तिवारी, अन्नू पठान, नरेश यादव, वीर सिंह कमरिया, आकाश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषी कुमार सिंघई, नायब तहसीलदार श्री मयंक तिवारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।