किसानों को प्रोत्साहित कर पाटन के तीन गांवों में हैप्पी सीडर से कराई जा रही बोवनी
जबलपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति को होने वाले नुकसान को रोकने किये जा रहे जागरूकता के प्रयासों के तहत इस खरीफ सीजन में जिले के विकासखण्ड पाटन के तीन गांवों मुर्रई, मादा और कैमोरी का चयन हैप्पी सीडर से सीधे बोवनी करने के लिये किया गया है। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार इन गांवों के किसानों को प्रोत्साहित कर बिना जुताई किये सीधे हैप्पी सीडर से बोवनी प्रारंभ कराई गई है, साथ ही इससे होने वाले फायदे भी किसानों को बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हैप्पी सीडर के जरिये सीधे बोवनी करने से नरवाई प्रबंधन के साथ-साथ किसान कम लागत, कम समय एवं कम पानी में अच्छी फसल प्राप्त कर सकेंगे। डॉ निगम के मुताबिक कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में आज बुधवार को ग्राम मुर्रई के किसान सुखराम पटेल के खेत में 1 एकड़ में सुपर सीडर सीडर से बोवनी करायी गयी। उन्होंने बताया कि ग्राम मुर्रई में कुल सौ एकड़ रकबे में हैप्पी सीडर से बोवनी कराई जायेगी। इसी प्रकार विकासखण्ड पाटन के ग्राम मादा एवं कैमोरी में भी हैप्पी सीडर के माध्यम से सीधे बोवाई का कार्य किया जा रहा है। ग्राम मुर्रई में हैप्पी सीडर से बोवनी के दौरान उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के साथ सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे पी त्रिपाठी और किसान सुखराम पटेल, जयपाल सिंह, आशुतोष पटेल, राशिक बिहारी, सुनील ठाकुर एवं आसपास के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।